अब महासमुंद कलेक्टोरेट में भी ले सकते हैं छत्तीसगढ़ी ब्यंजनों का स्वाद

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। अब महासमुंद कलेक्टोरेट आने वाले लोग छत्तीसगढ़ी ब्यंजन फरहा, चीला, मुढिया, धुसका, चाउर रोटी, बफौरी, बरा जैसे स्वादिष्ट ब्यजनों का स्वाद चख सकते हैं। जी हां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गढ़कलेवा का शुभारंभ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने किया। शुभारंभ अवसर पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों ने गढ़कलेवा के ब्यंजनों का स्वाद भी चखा।

छत्तीसगढ़ के परंपरागत ब्यजनों को आगे बढ़ाने की छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा के मद्देनजर ही महासमुंद जिला कलेक्टोरेट में गढ़कलेवा प्रारंभ किया गया है। बता दें कि गढ़कलेवा का संचालन दिव्यांग महिला समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रवि मित्तल, एडीएम जोगेंद्रर नायक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।