अब वीडियो कॉल के जरिए समस्या से रूबरू हो सकेंगे पुलिसकर्मी और उनके परिजन, डीजीपी अवस्थी ने जारी किया मोबाइल नंबर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पुलिसकर्मियों और उनके परिवार को कोई समस्या ना हो इसलिए डीजीपी ने एक नई पहल शुरू की है। अब छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मियों की विभागीय समस्या को दूर करने के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी प्रत्येक पुलिस कर्मचारी और उनके परिजनों से रूबरू होंगे। डीजीपी डीएमआरसी ने मोबाइल नंबर जारी कर कहा कि इस नंबर पर कोई भी पुलिसकर्मी और उनके परिजन वीडियो कॉल पर अपनी समस्या से उन्हें रूबरू करा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में जानकारी सार्वजनिक की गई है। ट्विटर पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि डीजीपी डीएम अवस्थी से पुलिसकर्मी और उनके परिजन समस्याओं को लेकर सीधे वीडियो कॉल के जरिए रूबरू हो सकेंगे। इस सुविधा को स्वतंत्रता दिवस से शुरू किया जा रहा है। अपनी समस्याओं से संबंधित जानकारी मोबाइल नंबर 9479194990 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

Exit mobile version