शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में शामिल हुए कुल 2621 डीएलएड अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय से सूचना जारी की गई है। पहले शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग होती थी। यानी जिन अभ्यार्थियों के नाम मेरिट लिस्ट रहता था, वे स्कूल का विकल्प भरते थे। फिर इस लिस्ट के अनुसार स्कूलों का आबंटन होता था। लेकिन इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग नहीं हो रही है।
ऑफलाइन के माध्यम ही भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी। जानकारी के मुताबिक जिन जिलों में जितनी संख्या में जिस संवर्ग यानी अनारक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों की सेवाएं समाप्त की गई है, उस जिले में उतनी ही संख्या में संवर्ग वार डीएलएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। जैसे जशपुर में अनारक्षित के 92, अनुसूचित जाति के 18, अनुसूचित जनजाति के 221 और ओबीसी के 50 यानी कुल 386 सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की गई, तो इस जिले में मेरिट क्रमानुसार ऐसे ही संवर्ग वार नियुक्ति होगी।
2023 में निकली थी भर्ती
सरकारी स्कूलों में शिक्षक, सहायक शिक्षक समेत अन्य के लिए 2023 में भर्ती निकली थी। कुल 12489 पदों की यह भर्ती बस्तर व सरगुजा संभाग के लिए थी। व्यापमं से परीक्षा हुई थी। र चार चरण की काउंसिलिंग में करीब दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती हुई। इसमें से करीब 2621 अभ्यर्थी बीएड के आधार पर सहायक शिक्षक नियुक्त हुए थे। इन्होंने कई महीने नौकरी भी की। कुछ महीने पहले स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इनकी सेवाएं समाप्त की गई है। इनकी जगह ही डीएलएड उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी।
डीईओ कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन 19 मार्च से
सहायक शिक्षक भर्ती के लिए 18 मार्च को शाला आबंटन की लिस्ट जारी होगी। इस लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 19 से 26 मार्च तक होगा। यह प्रक्रिया संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) दफ्तर में आयोजित की जाएगी।
26 मार्च के बाद दस्तावेज सत्यापन में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा। इसमें अपात्र किए गए अभ्यर्थी 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर में दावा आपत्ति कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पात्र अभ्यर्थियों को 28 मार्च को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।