
रायपुर। राजधानी के पंडरी पुलिस ने 76 लाख रूपए गबन के मामले में चार साल से फरार चल रहे अकाउंटेंट को रायगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
बता दें कि रायपुर के देवयानी फूड इंड्रस्टीज कंपनी लिमिटेड में आरोपी मनोज कुमार राठौर अकाउंटेंट का काम करता है। बताया जाता है कि आरोपी काम करने के दौरान कंपनी में ही साल 2014 से 2019 के बीच 76 लाख का घोटाला कर रकम गबन कर फरार हो गया था।
इस मामले की शिकायत वर्ष 4019 में पंडरी थाना मेें दर्ज की गई थी। जिससे पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी को आज रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है।