कूलर में पानी डालते समय हुआ हादसा, करंट से 13 साल के छात्र की मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर में बिजली करंट से 13 साल के छात्र की मौत हो गई। वह बिजली बंद होने पर कूलर में पानी डाल रहा था। इसी दौरान अचानक लाइट आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर किला वार्ड निवासी रबिश पांडेय मीडिया कर्मी है। उनका बेटा पार्थ उर्फ शिवांश पांडेय सातवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार की शाम रबिश ऑफिस चला गया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी और बेटा घर में थे।

बताया जा रहा है कि घटना देर शाम करीब सात बजे की है। घर में लाइट गुल थी, जिस पर शिवांश कूलर में पानी डाल रहा था। तभी अचानक लाइट आ गई और वह पानी डालते समय करंट की चपेट में आ गया। उसकी मां ने देखा, तब वह जमीन में बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

जिस समय शिवांश करंट की चपेट में आया, तब उसकी मां घर में संध्या आरती कर रही थी। दीपक जलाने के बाद अचानक उनकी नजर पड़ी, तब शिवांश कूलर के पास जमीन में बेहोश पड़ा था। उसे देखकर वह घबरा गई और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।

Exit mobile version