जीआर स्पंज फैक्ट्री में हादसा, एक श्रमिक की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के औधोगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित जीआर स्पंज में हादसा होने से एक मजदूर की मौत हो गई है. सिलतरा पुलिस फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का अराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी राम शिरोमन साकेत जीआर स्पंज प्रा.लि. में प्लेट हेल्फर का काम करता था. बीती रात काम के दौरान अचानक हादसा हुआ, उसके सर पर भारी सामान गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना के संबंध में चौकी प्रभारी प्रियेश जॉन ने बताया कि मृतक फर्नेश में काम कर रहा था. तभी ऊपर क्रेन आपरेटर ने क्रेन आगे बढ़ाई और उसमें रखा लोहे का भारी सामान सीधे राम शिरोमन साकेत के सिर पर गिर गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने फैक्ट्री प्रबन्धन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

Exit mobile version