पत्रकारों के आक्रोश बाद नक्सलियों ने सुलह के लिए जारी किया प्रेस नोट

Chhattisgarh Crimes

दंतेवाड़ा। बीजापुर के गंगालूर और दंतेवाड़ा के बुरगुम में पत्रकारों के आक्रोश आंदोलन के बाद नक्सलियों की सब जोनल कमेटी ने एक प्रेसनोट जारी किया है. नक्सलियों ने प्रेसनोट के जरिए पत्रकारों से बातचीत का रास्ता निकालने को कहा है.

नक्सलियों ने कहा है कि आपके दिए स्टेटमेंट हमने देख लिया है और विषय को भी समझ गए हैं. पत्रकारों के द्वारा जो भी रैलियां और माओवादी संगठन के खिलाफ आंदोलन करने की तैयारी है, उसे रोक दिया जाए. आज की स्थिति में बाइक रैली अगर पत्रकार निकालते भी है, तो नक्सली संघटन से मुलाकात नहीं हो सकती है.

आगे लिखा है कि समय देखकर पत्रकारों के दल से हम जल्द मिलने के लिए खबर करेंगे. हम बैठकर बात करेंगे. उक्त बातें जारी पर्चे में नक्सलियों की सब जोनल कमेटी ने पत्रकार आंदोलन के कड़े रुख को देखते हुए लिखा है. बता दें कि 18 फरवरी को संभाग मुख्यालय जगदलपुर में पत्रकार रैली निकालने वाले हैं.

Exit mobile version