पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में हादसा, बंदूक साफ करते समय चली गोली, प्रधान आरक्षक की मौत

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में तैनात प्रधान आरक्षक की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना उस वक्‍त हुई जब असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे। इस घटना में असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर घायल हो गए।

दरअसल, घटना सिविल लाइन थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में आशीष कर्मा की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर रामकुमार दोहरे एवं प्रधान आरक्षक अजय सिंह शुक्रवार सुबह पुलिस बैरेक में अपने हथियारों की नियमित सफाई कर रहे थे।

इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जोकि एपीसी रामकुमार दोहरे के हथेली को पार कर प्रधान आरक्षक अजय सिंह के सीने में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर बंगले में तैनात दूसरे सुरक्षाकर्मी घटनास्‍थल की ओर भागे।

वहां सुरक्षाकर्मियों ने देखा प्रधान आरक्षक अजय सिंह लहूलुहान हालत में पड़े हैं। जबकि असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर भी घायल हैं। आनन-फानन में प्रधान आरक्षक और असिस्‍टेंट प्‍लाटून कमांडर को मेकाहारा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्‍होंने दम तोड़ दिया।

वहीं APC रामकुमार दोहरे का इलाज कराया जा रहा है। मृतक प्रधान आरक्षक बिजुरी के रहने वाले हैं और घायल भिंड से है। सिविल लाइन थाने की पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि मामला एक्सीडेंटल फायरिंग का है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version