ACCIDENT NEWS : ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, सिर के हुए टुकड़े, चालक फरार

रायपुर : राजधानी में एक ट्रक ने बाइक सवार का सिर कुचल दिया है। युवक तेलीबांधा स्थित मॉल के पार्किंग में काम करता था। दोपहर के वक्त वह लंच करने के लिए घर आया था। फिर वह वापस ड्यूटी पर लौट रहा था इस दौरान हादसा हो गया। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इसके अलावा आसपास ITMS कैमरों की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

तेलीबांधा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर 1 बजे के आसपास की है। मृतक की पहचान रमेश जोशी वर्तमान निवासी लाभांडी के तौर पर हुई है। रमेश तेलीबांधा के ही एक मॉल में पार्किंग में काम करता था। शनिवार दोपहर वह लंच करने के लिए लाभांडी के घर गया था। वहां से वह वापस बाइक से ड्यूटी पर लौट रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी।

हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचला

एक्सीडेंट होते ही युवक सड़क पर जा गिरा। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक की पहचान कर परिजनों को भी बुलवाया गया। इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौपेगी। इसके अलावा पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Exit mobile version