बिलासपुर। जिले के तखतपुर पुलिस ने गांजा तस्करी मामले में छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने खपरी गोडाउन में रखे बड़ी मात्रा में गांजा का जखीरा बरामद किया है। गांजा तस्कर सब्जियों के आड़ में ड्रग्स का ये अवैध धंधा करते थे। SDOP रश्मित चावला की अगुवाई में पुलिस ने खपरी गोडाउन में छापेमारी की। जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24 बोरे में करीब 9 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक तस्करी मामले में सरगना हरीश साहू पिता संतराम साहू पर कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है ये मोकपा के रहने वाले हैं, जो उड़ीसा से पिकअप में सब्जी के आड़े गांजे का अवैध धंधा करते थे। वहीं कोरोनाकाल में हरीश साहू कार में स्काई हॉस्पिटल का नाम लिए और इमरजेंसी कोविड सर्विस की आड़ में गांजा स्मगलिंग का काम करता था। हरीश साहू बिलासपुर समेत आसपास के कई जिलों में गांजा सप्लाई करता था। खपरी के गोडाउन में पुलिस की छापेमारी घंटों चली। फिलहाल तस्करी मामले में सरगना हरीश साहू को गिरफ्तार कर, छानबीन की जा रही है।