बिलासपुर। पुलिस की गिरफ्त से बचने उड़ीसा से आटो में गांजा भरकर आ रहा आरोपी मस्तूरी में धरा गया मुखबिर से मिली सूचना के बाद घात लगाकर बैठी मस्तूरी पुलिस ने जयराम नगर मोड़ के पास उड़ीसा पासिंग संदिग्ध आटो को रोका पूछताछ में आरोपी मुकर गया तत्पश्चात तलाशी में आटो के सीट के नीचे बनाये गए गुप्त चेम्बर से तकरीबन 1 क्विंटल गांजा जब्त किया गया जब्त गांजा की कीमत 85 हजार बताई जा रही है पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही के उड़ीसा निवासी आरोपी व आटो को जब्त कर लिया है।
गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देने नित नए प्रयोग कर रहे है उड़ीसा से लाई जाने वाली गांजा की बड़ी खेप के लिए लक्जरी कार सहित चार चक्का वाहन गांजा तस्करों की पहली पसंद है गांजा तस्करी हेतु पुलिस के रडार में चार चक्का वाहन के होने से पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को चकमा देने आटो को चुना और उड़ीसा से आटो में गांजा भरकर निकला आटो में गांजा रखने के लिए सीट के नीचे बनाए गए सीक्रेट चेम्बर अपर्याप्त रहे मुखबिरी के चलते आरोपी बिलासपुर में धरा गया।
मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा से मस्तूरी के रास्ते बिलासपुर गांजा पहुंचने की खबर के बाद पुलिस टीम ने खूंटी घाट और जयराम नगर मोड़ के पास आटो का इंतजार किया। कुछ समय बाद संदिग्ध आटो क्रमांक डऊ15 पी 1776 आती दिखाई दी। टीम ने आपस में ही एक दूसरे को इशारा किया और आटो को रोककर कड़ाई से पूछताछ शुरू की। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम बोनो वादी बताया जो संबलपुर उड़ीसा में रहता है। पहले तो पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने साथ गांजा ले जा रहा है। फिर पुलिस ने ड्राइवर सीट के नीचे बने चेंबर को खुलवाया ,जहां 10 पैकेट में 10 किलो और 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इस गांजे की कीमत करीब 85,000 रु बताई जा रही है तो वही गांजा तस्करी कर रहे करीब डेढ़ लाख रुपए मूल्य के आटो को भी पुलिस ने जप्त कर लिया । वहीं आरोपी बोनो बादी को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।