प्यार भरी बातें कर लगातार करता रहा शारीरिक शोषण, शादी से इन्कार कर पीड़िता से करता था गाली गुप्तार
घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी को, दुष्कर्म करने वाला आरोपी को भेजा गया जेल
गरियबन्द । मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है जहां की प्रार्थिया ने 20 नवम्बर को अपने माता पिता के साथ सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल को लिखित शिकायत आवेदन देकर बताया कि हरीश सुर्यवंशी पिता नवलराम सुर्यवंशी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम छिंदौला थाना व जिला गरियाबंद द्वारा प्रेम प्रसंग का हवाला देकर प्यार भरी बातों में फंसाकर लगातार शारीरिक सम्बंध बनाता रहा जिसे शादी करने कहने पर इन्कार कर अपने पिता के साथ मिलकर गाली गलौच कर मारपीट किया। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध क्रमांक 248/2020 धारा 376(2), 294, 34, 324 भादवि दर्ज किया गया। प्रथम सूचना दर्ज होने के बाद घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी द्वारा अपने उच्य अधिकारी कोअवगत कराया जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश मिलने के बाद उप निरीक्षक नवीन राजपूत द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश करने में टीम जुट गई। पुलिस टीम द्वारा ग्राम छिंदौला में आरोपी के घर जाकर घेराबंदी कर आरोपी हरीश सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
गरियबन्द सिटी कोतवाली द्वारा उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन राजपूत, प्र0आर0 डिगेश्वर साहू, मनीष वर्मा, आर0 शिवलाल तिर्की, सुनील नेताम, आशीष सपहा, रविशंकर सोनवानी, दिलीप तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।