गरियाबंद। इन दिनों राजिम मेला चल रहा है। जो 01 मार्च महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान यदि आप भी राजिम मेला घूमने निकले हो और कुछ खाने का मन बना रहे हो तो कुछ भी खाने से पहले एक बार जरा सावधान हो जाइए। कही जो आप खाने जा रहे है वह मिलावटी तो नही। क्योकिं मेले में ज्यादातर होटल दुकानदार ग्राहकों को ऐसा ही सामान परोस रहे है।
मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई में इस बात का खुलासा हुआ है। विभाग ने 25 होटलो में निरीक्षण के दौरान 7 होटल से अमानक खाद्य पदार्थ जब्त किया गया। होटल मालिकों द्वारा ऐसा समान परोसा जा रहा था जो खाने लायक नही था और सेहत के लिए नुकसानदायक था।
अधिकारियों के मुताबिक दुकानदारों द्वारा जलेबी में फूड कलर की बजाय मैटेलिक कलर का इस्तेमाल किया जा रहा था। अधिकारियों ने इन होटलो से 80 किलो जलेबी और 10 किलो छोले जब्त किए है जो अमानक थे। अधिकारियों ने जब्त अमानक सामग्री को मिट्टी में गाड़ दिया। अधिकारियों ने मेले में इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रखने का दावा किया है।
अधिकारियों के मुताबिक दुकानदार अपने सामान को सस्ता और चमकीला भड़कीला करने के लिए इस तरह के अमानक सामग्री का इस्तेमाल करते है जो सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है।
अधिकारियों के मुताबिक दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ऐसा करते है। अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों पर भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने मेले के दौरान लगातार इस तरह की जांच जारी रखने और अमानक खाद्य सामग्री परोसने वालो पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
सीएचएमओ एनआर नवरत्न ने कहा कि इस दौरान ना केवल खाद्य पदार्थो बल्कि मेले में धूम्रपान करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोटपा टीम मेले में घूमकर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।