डीजे संचालक पर लगा 24 हजार रुपए का फाइन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में ट्रैफिक पुलिस को मिली शिकायत पर एक्शन लिया गया है। एक डीजे संचालक के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई कि उसे भारी भरकम जुर्माना चुकाना पड़ गया। पुलिस ने साउंड सिस्टम से लदी गाड़ी को भी जब्त किया। ये मामला ट्रैफिक जाम कर मेन रोड से बारात निकालने और शोर मचाने का है।

पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ समय से डीजे संचालक बिना परमिशन के मुख्य मार्ग पर बरात निकाल रहे हैं। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में भारी दिक्कत पेश आ रही है। आम नागरिकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखकर अब रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ट्रैफिक डिस्टर्ब करने वालों पर मोटर यान अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस को खबर मिली कि इसी तरह डीडी नगर में एक डीजे संचालक ने मेन रोड में बारात निकालकर अपनी मिनी ट्रक से रास्ता जाम कर दिया। बारात में तेज साउंड में शोर मचाते हुए मौजूद थे। इसकी परमिशन भी नहीं ली गई। तत्काल मौके पर पहुंच कर पुलिस की टीम ने मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मामला कोर्ट भेजा जहां 24 हजार रुपए का भारी भरकम फाइन किया गया।

Exit mobile version