अब यूनिफॉर्म में ही जाना होगा स्कूल, प्राइवेट स्कूलों ने अनिवार्यता खत्म की

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस सत्र में यूनिफॉर्म की अनिवार्यता को खत्म कर दिया था। मगर इससे बढ़े बवाल को देखते हुए देर शाम संघ के पदाधिकारियों ने आदेश वापस ले लिया। भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने इसे हिजाब विवाद से जोड़ दिया। इसे गलत ठहराते हुए स्कूल संघ ने कहा-हम अपना आदेश रद्द करते हैं।

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रमुख राजीव गुप्ता ने आदेश जारी किया था। इसमें उन्होंने लिखा कि सभी स्कूल खुल गए हैं। हमने सर्व सम्मति से फैसला लिया है कि सत्र 2021-2022 में यूनिफॉर्म की अनिवार्यता नहीं रहेगी। इसी आदेश के बाद सियासी बवाल खड़ा हुआ।

भाजपा ने लगाए ये आरोप

भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि जब देश में हिजाब पर बहस छिड़ी है। ऐसे में यहां प्रशासनिक दबाव डालकर तुष्टीकरण के लिए राजनीति की जा रही है। जानबूझकर प्राइवेट स्कूलों से इस प्रकार का सर्कुलर जारी करवाया जा रहा है, स्कूल में यूनिफॉर्म से अनुशासन आता है। ये खास वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश है।

फिर ये कहते हुए लिया आदेश वापस

इस मामले के विवादित होते ही स्कूल एसोसिएशन ने आदेश को ये कहते हुए वापस लिया- पैरेंट्स की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर यूनिफॉर्म में छूट दी गई। अनिवार्यता को खत्म करने का आदेश जारी किया गया, मगर इस आदेश को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, इसलिए ये आदेश वापस लिया जाता है।

Exit mobile version