रायपुर। 26 सितंबर को कांकेर के बीच बाजार में पत्रकार के साथ हुए मारपीट के मामले में कांग्रेस पार्टी ने जिला महामंत्री गफ्फार मेनन को निलंबित करते हुए पद के साथ-साथ पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
कांकेर जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने कांकेर में पत्रकार से मारपीट मामले में कांग्रेस के जिला महामंत्री गफ्फार मेनन को निलंबित कर दिया गया है। मेनन को पद के साथ पार्टी से भी बाहर किया गया है। जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम की ओर से कहा गया है कि वीडियो फुटेज में पत्रकार से मारपीट और गाली-गलौज करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। यह बहुत आपत्तिजनक और पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है। इसके बाद गफ्फार मेनन पर कार्रवाई की गई है। साथ ही केशकाल के विधायक संतराम नेताम की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।