ऐक्टिव केस 95 हजार से भी नीचे, ओमिक्रॉन की दहशत के बीच आए कोरोना के 8439 नए मामले

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर से कोरोना के 10 हजार से कम नए केस आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना के 8 हजार 439 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही। अब देश में कोरोना के एक्टिव मरीज पिछले 555 दिनों में सबसे कम हो गए हैं। फिलहाल देश में 93 हजार 733 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

बीते 24 घंटे में कोरोना के 9 हजार 525 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रिकवरी दर लगातार मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है और यह अब 98.36 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 65 दिनों से दैनिक संक्रमण दर भी 2 फीसदी से नीचे है। यह आज भी 0.70 प्रतिशत है।

देश में अब तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 40 लाख 89 हजार 137 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना के 195 मरीजों ने दम तोड़ा है।

Exit mobile version