छत्तीसगढ़ में नाइट कर्फ्यू पर एडिशनल चीफ सिकरेट्री सुब्रत साहू बोले…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। दिल्ली, भोपाल समेत कई शहरों में कोविड के चलते नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया में नाइट कर्फ्यू लेकर अटकलें तेज है। कई व्हाट्सएप ग्रुपों में दावे किए जा रहे हैं आज रात से छत्तीसगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो सकता है।

गृह विभाग के अपर अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने कहा, फिलहाल इसकी जरूरत नहीं, छत्तीसगढ़ में कोरोना के केसेज बेहद कम हैं। अपनी बात में उन्होंने ये भी जोड़ा अगर जरूरत होगी तो वो ऐहतियात के तौर पर कदम उठाए जाएंगे लेकिन अभी इसकी कोई आवश्यकता नहीं है। एसीएस होम से जब ये पूछा गया कि बाकी कई शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान हो रहा है, उन्होंने कहा वहां केसेज ज्यादा आ रहे हैं। गृह विभाग के सबसे बड़े अधिकारी की बातों से यह स्पष्ट हो गया कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल नाइट कर्फ्यू जैसे दावे बेमानी हैं।