अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में किया वार्षिक निरीक्षण

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर के निर्देशन एवं निर्धारित वार्षिक रोस्टर के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के द्वारा आज रक्षित निरीक्षक कार्यालय गरियाबंद का किया गया वार्षिक निरीक्षण।

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों का टर्नआउट एवं कीट-पेटी साज-सज्जा उच्चकोटि का पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशंसा दिया गया एवं जिन पुलिस जवानों का टर्नआउट एवं साज-सज्जा सामान्य स्तर का पाए गए उन्हें चेतावनी दी गई ।

साथ ही साथ वाहन शाखा के वाहनों का भी निरीक्षण किया गया वाहनों के रखरखाव एवं मियाद के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। परेड में उप पुलिस अधीक्षक निशा सिन्हा, रक्षित निरीक्षक उमेश राय एवं 118 अन्य अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित रहे।