रायपुर. अवैध रेत खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई पर विपक्ष में सवाल खड़े किए हैं। भारतीय जनता पार्टी इसे सिर्फ दिखावा बता रही है और कांग्रेस को अवैध रेत खनन के कारोबार से जुड़े होने का दावा कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री रह चुके राजेश मूणत ने कुछ ऐसा ही बयान जारी किया है।
मूणत ने कहा कि सरकार की 3 साल बीत जाने के बाद कांग्रेस को रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की याद आ रही है। माफिया नदियों का शोषण कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते रहे, तब कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। मूणत ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि कांग्रेस के संरक्षण में ही अवैध रेत खनन का काम चल रहा था।
2 दिन पहले इस मामले में कार्रवाई के निर्देश के बाद रायपुर समेत प्रदेश के लगभग सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी हरकत में आए लगातार अवैध खनन की रेत को ले जाने वाले ट्रकों को पकड़ा गया। रायपुर में 20 से ज्यादा ट्रक जब्त हुए। इस मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा है कि दम है तो ठेकेदारों का ठेका निरस्त करें, जो इस अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं।
राजेश मूणत ने कहा है कि भाजपा सरकार के खनिज नीति को बदलकर रेत में ठेकेदारी की प्रथा की शुरुआत करने वाली कांग्रेस ही है। करीब 410 रेत खदानों की नीलामी हुई, नीलामी में सभी ठेका कांग्रेस नेताओं को दिया गया। अब कार्रवाई के नाम पर रेत, गिट्टी, मिट्टी ,मुरूम परिवहन करने वालों को पकड़ा जा रहा है।
पूर्व पीडब्ल्यडी मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन सरकार सरकार ने रेत का माफियाकरण और शराब का सरकारीकरण किया था। नदियों की गहराई और पाट की चौड़ाई रमन भाजपा शासन काल के रेत तस्करी की गवाही दे रही है। 15 साल के भाजपा शासनकाल में रेत माफिया, भू माफिया, कोल माफिया, ड्रग्स तस्कर, मानव तस्कर, गांजा तस्कर बेरोकटोक बेखौफ होकर अवैध कार्यों को अंजाम तक पहुंचाते थे ।