पुलिस की पिटाई के बाद युवक ने की आत्महत्या, परिजनों व समाज के लोगों ने शव वाहन रोककर किया प्रदर्शन

Chhattisgarh Crimes

राजिम. ग्राम देवरी में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. साहनी समाज व परिजनों ने राजिम पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप लगाया है. मृतक का नाम राजेंद्र साहनी ग्राम देवरी है. राजिम चौक पर शव वाहन रोककर परिजनों व समाज के लोगों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया.

बताया जा रहा कि अवैध शराब बिक्री के आरोप में राजिम पुलिस ने युवक राजेंद्र को थाने ले गया था और वहां उनकी पिटाई कर छोड़ दिया. इसके बाद युवक ने घर आकर जहर खा लिया. युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

शव को गांव ले जाने के दौरान राजिम नेशनल हाईवे पर शव वाहन को रोककर लोगों ने चक्काजाम और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए. मौके पर पहुंचे एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक ने समाज के लोगो को कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और शव वाहन को गृह ग्राम देवरी जाने दिया.

मृतक की पत्नी ने बताया कि घर में शराब नहीं मिली फिर भी पुलिस वाले उनके पति को थाने ले गया और वहां उनकी जमकर पिटाई की गई. पत्नी ने पुलिस वाले पर पैसा मांगने का भी आरोप लगाया है.

https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/07/WhatsApp-Video-2022-07-15-at-4.24.52-PM.mp4

Exit mobile version