छत्तीसगढ़ आने के बाद मानेंगे दौरे पर हैं, पीएम मोदी को लेकर बोले सीएम बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैक टू बैक दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के कई दौरे रद्द हुए हैं. छत्तीसगढ़ आ जाएं, तभी माने की दौरे पर आए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर ट्रेन से बिलासपुर जाने पर कहा कि सड़क या ट्रेन से भी जा सकते हैं. ट्रेन जिस तरीके से रद्द हो रहा है, मैंने सजेस्ट किया है कि वह सड़क मार्ग से बिलासपुर जाएं. आने के टाइम पर ट्रेन से आए, क्योंकि बिलकुल रिस्क नहीं लिया जा सकता. क्या पता जिस ट्रेन में जाने वाले हैं, वह 4 घंटे लेट हो.

एनएफएचएस के रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 लाख लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. 88 प्रतिशत लोग ही शहर में शौचालय का उपयोग करते हैं. ग्रामीण इलाकों में 73 प्रतिशत लोग शौचालय का उपयोग करते हैं. ओवरऑल देखे तो 76% लोग ही शौचालय का उपयोग करते हैं. 23% लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओडीएफ प्लस राज्य को घोषित किया गया है. लेकिन 16 लाख परिवार अभी भी शौचालय का उपयोग नहीं कर रहा है. रमन सिंह के कार्यकाल में इसको ओडीएफ घोषित किया गया था. लगभग डेढ़ हजार करोड़ रुपए का घोटाला शौचालय में ही किया है. केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा था, लेकिन जांच नहीं हो रही है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेता मौन हैं. इसको भी ईडी, आईटी से जांच करानी चाहिए.

 

Exit mobile version