विवाद के बाद पत्नी शिकायत करने थाने गई, तो पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में विवाद के बाद पत्नी शिकायत करने थाने गई, तो पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि, पत्नी उससे तलाक लेना चाहती थी, लेकिन पति इसके लिए राजी नहीं था। इसलिए दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होते रहती थी। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हीरालाल साहू पिता दशरथ साहू (40) घासीदास नगर बॉम्बे आवास में रहता था। वो मकान ठेकेदारी का काम करता था। हीरालाल का एक बेटा और बेटी है।

बताया जा रहा है कि, हीरालाल और उसकी पत्नी के बीच पिछले 5-6 सालों से अनबन चल रही थी। आए दिन विवाद होने पर चलते तलाक की स्थिति आ गई थी। पत्नी बार-बार उससे तलाक मांग रही थी। लेकिन हीरालाल उसे तलाक नहीं दे रहा था। इसी बात को लेकर सोमवार दोपहर दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ।

इसके बाद तंग आकर करीब 12.30 बजे पत्नी उसकी शिकायत करने थाने के लिए निकल गई। वो थाने भी नहीं पहुंची थी कि, उसका बेटा दौड़ता हुआ आया और बताया कि, पिता ने फांसी लगा ली है। पत्नी जब घर पहुंची तो देखा कि हीरालाल कमरे के अंदर फंदे से लटक रहा था।

उसने जामुल पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मोहल्ले के लोगों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से नीचे उतारा। उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पत्नी ने पुलिस को बताया कि, वो अपने पति से तलाक चाह रही थी, लेकिन वो तलाक नहीं दे रहा था। पिछले कुछ दिनों से हीरालाल उससे कह रहा था कि, उसे एक लाख रुपए देगी, तभी वो तलाक देगा। पैसे नहीं होने की वजह से वो देने से मना कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

Exit mobile version