रायपुर। तमिलनाडू तट से चक्रवाती तूफान निवार को गुजरे अभी कुछ दिन ही हुए हैं कि बंगाल की खाड़ी में एक नया तूफान सक्रिया हो रहा है. इसका नाम बुरेवी है. जानकारी के मुताबिक यह अगले दो तीन दिनों में आगे बढ़ेगा और तमिलनाडू, केरल और आंध्रप्रदेश की ओर पहुंचेगा. राज्यों में इसके असर से भारी बारिश के आसार हैं.
चक्रवाती तूफान बुरेवी का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखाई देगा, लेकिन यहां केवल बादल छाए रहेंगे. एकमात्र बस्तर जिले में बारिश हो सकती है. बादलों के आने से आज रात से ठंडी कम हो जाएगी.
5 दिसंबर तक रहेगा असर
इस तूफान का असर 5 दिसंबर तक रहने की संभावना है. दक्षिण बस्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. कुछ-कुछ जगहों पर नमी बढ़ेगी. इससे भी ठंड कम महसूस होगा. दिसंबर के पहले दिन राजधानी समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में रात का तापमान सामान्य से ज्यादा है. इसलिए ठंड ज्यादा नहीं है. शनिवार से मौसम खुला है, लेकिन रात के तापमान में खास कमी नहीं आई है.