रायपुर। वैश्विक महामारी के बीच सर्वजन सुखाय हेतु राजधानी रायपुर के रोहणीपुरम में मां महाकाली का तंत्रोक्त हवन पूजन किया गया। श्यामा तंत्र पीठ के संस्थापक चरण सिंह सोनवानी के बताए अनुसार हिंदू शास्त्र में मंगलवार 18 अगस्त को अमावस्या जो शक्ति पूजा अमावस्या था जिसे अघोर अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को काल दोष निवारण के लिए सबसे उपयुक्त दिन माना गया है।
उन्होंने बताया की अमावस्या के मध्य रात्रि को मां काली ही जागृत होती हैं तथा समस्त सृष्टि निंद्रा मगन होती है एवं रात्रि के मध्य काल में मां काली संबंध रखती हैं। इसलिए पूजावा हवन के लिए अमावस्या के मध्य रात्रि विशेष महत्व रखता है। इस दिन विशेष को राजधानी के रोहणीपुरम स्थित मां महाकाली मंदिर में श्यामा तंत्र पीठ के संस्थापक चरण सिंह सोनवानी के मार्गदर्शन में पूजावा हवन का आयोजन रात्रि में किया गया जिसमें भक्तजनों ने प्रदेश सहित विश्व कल्याण के लिए हवन में अपनी आहुति दी।