राहगीरों के अनुसार मृतक की पहचान किल्लेकोड़ा निवासी प्रीतम कुमार के रूप में की जा रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा परिजनों से लगातार संपर्क किए जाने के बावजूद शव की मौके पर पहचान नहीं हो सकी है। जिसके चलते आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने जानकारी दी कि परिजन के आने के बाद गुरुवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।