छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों से जुड़े एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए की संपत्तियों की फर्जी रजिस्ट्री की गई है। बोर्ड ने फर्जी रजिस्ट्री मामले में करीब 400 लोगों को नोटिस भेजा है। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और एसएसपी लाल उमेंद सिंह को पत्र लिखकर 21 दिनों के भीतर मामले का निराकरण करने की अपील की है।
बता दें कि रायपुर में फर्जी तरीके से रजिस्ट्री की गई संपत्तियों में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल्स, ए-टू-जेड बेकरी, पगारिया ज्वेलर्स समेत 14 से अधिक प्रतिष्ठानों के नाम सामने आए हैं। वक्फ बोर्ड ने 400 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किया है।
डॉ. सलीम राज ने कहा, हम दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं। जो गलत करेगा उस पर कार्रवाई होगी, यही हमारा सिद्धांत है। मैं पूरी ईमानदारी से इस काम को कर रहा हूं। उन्होंने कहा, बेदखली की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
जिला संपत्तियां
रायपुर 832
बिलासपुर 1401
दुर्ग 125
बस्तर 55
कोरबा 44
जिला संपत्तियां
राजनांदगांव 300
धमतरी 312
गरियाबंद 943
सरगुजा 226
सूरजपुर 354
हलवाई लाइन और मालवीय रोड की जमीनों पर फर्जीवाड़ा
डॉ. सलीम राज ने बताया कि वक्फ की आय बढ़ाने के लिए सती से कार्रवाई की जा रही है। हमारे पास जानकारी है कि हलवाई लाइन और मालवीय रोड पर करोड़ों की जमीनेें फर्जी नामों पर रजिस्ट्री कराई गई हैं। असली मालिकों की जगह दूसरों को खड़ा करके रजिस्ट्री कराई गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में रायपुर कलेक्टर और एसएसपी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।