भरूच। कांग्रेस नेता अहमद पटेल को भरूच जिले के उनके पैतृक गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी,सीएम भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया गया. 71 वर्षीय दिग्गज नेता को भरूच जिले के उनके पैतृक गांव में सुपुर्द ए खाक किया गया. अहमद पटेल के पार्थिव शरीर को बुधवार शाम वड़ोदरा हवाई अड्डे पर उतारा गया. हवाई अड्डे पर गुजरात कांग्रेस के अधिकांश शीर्ष नेता पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थे. यहां से उनके पार्थिव शरीर को अंकलेश्वर ले जाया गया. अंकलेश्वर के एक अस्पताल में रात को अहमद पटेल का पार्थिव शरीर रखा गया था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित चावड़ा, सहित देश के शीर्ष राजनेताओं से शोक संवेदना व्यक्त की गई. विपक्षी परेश धनानी, सभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल और गुजरात के पूर्व सीएम शंकरसिंह वाघेला सहित अन्य ने पटेल के प्रति शोक प्रकट किया.