रायपुर एयरपोर्ट में विमान सेवा प्रभावित, तीन फ्लाइट को नहीं मिली लैंडिंग करने की अनुमति

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शाम से भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए हैं। वहीं, भारी बारिश के चलते विमान सेवा भी प्रभावित हुई है। बताया जा रहा है कि तीन विमानों को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली है और तीनों विमान आसमान में चक्कर लगा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मूसलाधार बारिश के बाद सदर के सत्ती बाजार तालाब में तब्दील हो गया है। साथ ही शहर के कई सड़को और निचली बस्तियों में पानी भरना शुरू हो गया है।

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दबाव का क्षेत्र अगले 48 घंटों में पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में उत्तर ओड़िशा, उत्तर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की ओर बढ़ सकता है। विभाग ने ओड़िशा के संबलपुर, देवगढ़, सोनपुर और बारगढ़ के लिए ‘रेड’ चेतावनी जारी की है जिसका मतलब है कि इन स्थानों पर भारी से बेहद भारी और अत्यधिक भीषण बारिश हो सकती है।

Exit mobile version