बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति के सीने में एयर गन का छर्रा घुस गया। घायल अवस्था में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सीने से छर्रा निकाल दिया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले देवरबोड के रहने वाले हरिचंद को एयरगन से अचानक उनके सीने में गोली लग गई।
जिसके बाद दर्द से कहराते हरिचंद को उसके परिजन दक्ष हॉस्पिटल लाए और चेकअप कराया। डॉक्टरों की चेकअप व एक्सरे से पता चलाकि उनके बाएं सीने में एयरगन का छर्रा धंसा हुआ है।
डॉक्टर ने जब परिजनों से पूछा कि गोली कैसी लगी, तो परिजन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिस पर बिलाईगढ़ थाना को सूचित किया गया। वहीं दक्ष हॉस्पिटल के डायरेक्टर ओंकार जायसवाल ने हरिचंद के शरीर से सर्जरी कर गोली निकालने डॉक्टर देवेश वर्मा के साथ डॉक्टरों की एक टीम बनाई। 1 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद हरिचंद के शरीर से सफलता पूर्वक छर्रा बाहर निकाला।
हालाँकि ऑपरेशन के बाद हरिचंद की हालात में धीरे-धीरे सुधार आने की बात जरूर कह रही है और अनुमान लगाया जा रहा कि 12 घंटे बाद उनके हालात सामान्य हो जाएंगे। इधर मीडिया की टीम ने हरिचंद के परिजनों से उनको गोली लगने की जानकारी लेनी चाही, लेकिन परिजन को संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे और मीडिया के सामने आने से कतरा रहे हैं। फिलहाल डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर हरिचंद के शरीर से गोली निकालने में कामयाबी हासिल कर ली है।