अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 85 फीट लंबे तिरंगे को लेकर निकाला भव्य जुलूस

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गरियाबंद में 85 फुट लंबा तिरंगा लेकर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली. शहर के गांधी मैदान से शुरू हुई यह यात्रा स्टेशन रोड होते हुए तिरंगा चौक के सामने से होते हुए नगरपालिका से बाजार पहुंची. छुरा रोड होते हुए यात्रा का समापन वापस शिशुवाटिका पहुंच कर हुआ. तिरंगा यात्रा शहर में जिस भी रास्ते से गुजरी लोगों ने देश के राष्ट्र ध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त किया. जगह-जगह यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत भी लोगों ने किया.

बताया जाता है कि विद्यार्थी परिषद ने भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छात्र-छात्राओं और आम लोगों को देश के गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों के बलिदान से परिचित कराने का अभियान चलाया है. उसी अभियान के तहत जगह-जगह तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अनंत सोनी बताया कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकालकर देश के लिए शहीद हुए वीर योद्धाओं को याद किया गया है, इसके साथ ही रैली में युवा को ये संदेश दिया गया है कि देश के लिए जिन लोगों ने प्राण न्यौछावर किए हैं. उनको कभी नहीं भुलाना चाहिए, साथ ही युवाओं को इनकी जानकारी भी देश के सभी युवाओं को इन शहीदों से सीख लेते हुए देश हित में कार्य करने चाहिए.’

कार्यक्रम में विभाग संयोजक अनंत सोनी, जिला संयोजक दीपक सिन्हा, नगर मंत्री जय प्रकाश कुटारे, नवीन सिन्हा, क्षितिज नारायण तिवारी, विकास शर्मा, डिकाश देवांगन, सौरभ साहू, राजा दुबे, यश कहार, कुंदन सोनकर, भिषेक पांडेय, शुभम निषाद, राज नेताम, राहुल सिन्हा, मुकेश यादव सहित सैकड़ों के तादात में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया.

Exit mobile version