छत्तीसगढ़ में ‘यास’ को लेकर अलर्ट जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। यास तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है. झारखंड और ओडिशा की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने कहा कि प्रदेश में बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर, महासमुंद में भारी बारिश होगी. कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बन रही है. इसे देखते हुए आम जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है. यास चक्रवात की वजह से छत्तीसगढ़ के तापमान में परिवर्तन नहीं होगा, बल्कि तापमान में वृद्धि जरूर हो सकती है.

बता दें कि चक्रवात तूफान यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बाद झारखंड पहुंच गया है. यास के तांडव से सैकड़ों तटीय गांवों में पानी भर गया और लाखों घर उजड़ गए. इससे पश्चिम बंगाल में तीन और ओडिशा में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सिर्फ बंगाल में ही यास से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. लगातार बारिश से ओडिशा-बंगाल के कई जिले जलमग्न हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ गया और सैकड़ों तटबंध टूट गए. राहत और बचाव दल लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं

Exit mobile version