सारे ट्रांसफर पारदर्शी होंगे : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। लंबे समय से ट्रांसफर की राह ताक रहे अधिकारी-कर्मचारियों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. ट्रांसफर नीति को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 16 अगस्त से ट्रांसफर की कार्रवाई शुरू हो जाएगी. लेकिन ये कार्रवाई पहले जिला स्तर पर होगी, उसके बाद प्रादेशिक स्तर पर तबादले किए जाएंगे। इस दौरान बीजेपी के ट्रांसफर नीति को उद्योग नीति में बदलने के तंज पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि 15 सालों तक ये यही करते आए हैं. अपना अनुभव वो बार बार उदृत करते हैं कि हम लोग जो करते हैं वो नहीं होगा. सीएम ने कहा कि सारे ट्रांसफर पारदर्शी होंगे और यदि इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी.

कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के रिश्तेदार सचिन सिंहदेव की मौत काे मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टीएस सिंहदेव से चर्चा हुई है. उन्होंने ऐसी कोई शंका नहीं जताई है. फिर भी यदि परिवार के लोग चाहेंगे तो हम जांच करा देंगे. रेवड़ी बांटे जाने वाले बयान और भाजपा के आरोपों पर बघेल ने कहा कि भाजपा पहले दूसरे राज्यों को भी देखे कि वहां क्या हालात हैं. पड़ोसी राज्यों की क्या स्थिति है. पीएम आवास योजना को हमने बजट में शामिल किया है, सत्ता में रहते भाजपा ने कुछ नहीं किया और मुझसे तीन साल का हिसाब मांग रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने गरीबी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण किसी पर काम नहीं किया और अब हमसे सवाल कर रही है.

Exit mobile version