आधी रात ढाबे में कथित नेता और पत्रकार ने मचाया उत्पात, केस दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी शहर से लगे मंदिर हसौद इलाके के एक ढाबे में बीती आधी रात को जमकर मारपीट हुई।रात करीब डेढ़ बजे पाजी दा पिंड ढाबे में नशे की हालत में 15 से 20 लठैतों ने हमला किया। ढाबे में बैठे ग्राहकों समेत ढाबा स्टाफ के साथ बेदम पिटाई की। इसमें 65 वर्षीय गार्ड को गंभीर चोटें आई। ढाबे में हुए हमले में अन्य ग्राहक अपनी जान बचाकर भागे।

हमलावरों में 3 युवकों की अमन गोस्वामी,संकल्प मिश्रा और अखिल पांडे के रूप में शिनाख्त हुई। अपने आप को पत्रकार और नेता होने का रसूख दिखाते हुए ढाबे में जमकर हंगामा किया। हमले के बाद सभी हमलावर फरार हो गए। मंदिर हसौद पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया।