
रायपुर। केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ़ कांग्रेस द्वारा 14 से 29 तक पदयात्रा ,जन जागरण अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में आज अभियान की तैयारियों के लिये रायपुर शहर ज़िला के प्रभारी प्रदेश कोंग्रेस महामंत्री अमरजीत चावला ने राजीव भवन में पदाधिकारियों की बैठक लिया और 15 दिनों तक चलने वाले अभियान को लेकर दिशा निर्देश देते हुए पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी भी सौंपी। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष गिरीश दुबे सभी बारह ब्लॉक के अध्यक्ष,ब्लॉक प्रभारी , पार्षद , एमआईसी सदस्य आदि उपस्तिथ थे।