अंबेडकर अस्पताल की ठेका सफाईकर्मी हड़ताल पर, व्यवस्था प्रभावित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। घटिया खाना देने का आरोप लगाते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल की ठेका सफाई कर्मी हड़ताल पर चली गई हैं। शुक्रवार को भी उनका काम बंद रहा। दूसरी तरफ हड़ताल से कोरोना वार्ड समेत पूरे अस्पताल की सफाई प्रभावित रही। अस्पताल प्रबंधन और सफाई कर्मियों के बीच चर्चा जारी है, लेकिन उनकी काम पर वापसी नहीं हो पाई है।

सफाई कर्मी संघ की अध्यक्ष रूपमाला मेश्राम व अन्य पदाधिकारियों का आरोप लगाते हुए कहना है कि कोरोना के चलते वे सभी छुट्टी के दिन भी काम पर आ रही हैं, लेकिन उनका वेतन काट दिया जा रहा है। दूसरी तरफ उन्हें घटिया किस्म का खाना लगातार दिया जा रहा है। कई बार उसमें कीड़े-अंडे मिल रहे हैं, तो कई बार नाखून, फफूंद लगे चावल दिए जा रहे हैं। इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में वे सभी बेमियादी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हैं।

पीआरओ अंबेडकर अस्पताल शुभ्रासिंह ठाकुर का कहना है कि ठेका सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं। उन्हें सुबह-शाम चाय-नाश्ता और दोपहर-रात में खाना दिया जा रहा है। इसके बाद भी वे लोग असंतुष्ट हैं। उनके हड़ताल पर जाने से यहां सफाई का काम नियमित कर्मी कर रहे हैं। दूसरी तरफ उनकी वापसी को लेकर अस्पताल प्रबंधन से चर्चा जारी है, लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है।

उल्लेखनीय है कि अस्पताल में करीब 70-80 ठेका सफाई कर्मी हैं और वे सभी 2012-13 से काम कर रहे हैं। इस दौरान वे सभी नियमित करने की मांग भी करते रहे।

Exit mobile version