अंबेडकर अस्पताल में कोरोना जांच कराने रोज लग रही लंबी लाइन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए रोज लंबी लाइन लग रही है। जांच कराने वालों में सभी वर्ग के लोग शामिल हैं। लोगों का कहना है कि राजधानी रायपुर में जिस रफ्तार से मरीज सामने आ रहे हैं, ऐसे में सभी को जांच कराना जरूरी है। समय रहते जांच से महामारी की चपेट में आने से बच सकते हैं।

जानकारी के मुुताबिक अंबेडकर अस्पताल में कोरोना जांच शुरू से चल रही है। यहां ट्रामा यूनिट गेट के पास पहले उसका रजिस्टेÑशन किया जा रहा है। इसके बाद संबंधित व्यक्ति को जांच के लिए सेंटर तक भेजा जा रहा है। रायपुर में जिस रफ्तार से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए हर वर्ग के लोग चिंतित हैं और सभी कामकाज छोडकर कोरोना जांच कराने में जुट गए हैं। हालांकि उन्हें यहां जांच कराने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है।

उल्लेखनीय है कि रायपुर में कोरोना जांच अंबेडकर अस्पताल के अलावा एम्स, जिला अस्पताल, कालीबाड़ी, खोखोपारा अस्पताल, गुढ़ियारी अस्पताल समेत कई जगहों पर हो रही है और लोग इन सभी जगहों पर लंबी लाइन लगाकर अपनी जांच करा रहे हैं। निगम का एंबुलेंस भी वार्डों में पहुंचकर जांच में लगी है।

Exit mobile version