अम्बिकापुर में लॉकडाउन तोड़ने पर व्यापारी, वकील और पार्षद पति समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

अंबिकापुर। लॉकडाउन के दौरान अंबिकापुर कलेक्टर ने सख्त तेवर दिखाते हुए नगर का भ्रमण कर नियमों का पालन कराने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. नियम तोड़ने वाले व्यापारी, वकील और पार्षद पति समेत 21 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया. कलेक्टर ने कहा कि कोई भी हो नियम तोड़ने वालों पर सीधे एफआईआर होगी.

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने दल-बल सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों और बैरियरों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. कोरोना के रोकथाम और नियंत्रण के लिए पूर्णबंदी का लोगों को पालन कराने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. लॉकडाउन के दौरान सड़के वीरान और सुनसान नजर आए. लापरवाही करने पर प्रशासन ने कड़ाई भी दिखाई. जिला प्रशासन के निगरानी दलों ने केनियमों का पालन न करने पर अलग-अलग मामलों में 42 हजार रुपए की जुमार्ना वसूला. इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने वाले 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई. इनमें राइस मिलर, अधिवक्ता, ज्वेलरी शॉप संचालक, पार्षद पति समेत आम नागरिक भी शामिल हैं.
कलेक्टर संजीव झा के निदेर्शानुसार सभी 48 वार्डों में नोडल अधिकारी और निगरानी दलों की गश्ती जारी है. निगम क्षेत्र में विभिन्न निगरानी दल, उड़नदस्ता, पुलिस पेट्रोल पार्टी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, निगम के कर्मचारियों के द्वारा सघन निगरानी किया जा रहा है. कलेक्टर संजीव झा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नियम का पालन नहीं करने वाले चाहे कोई भी हो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

शाम को 6 बजे से रात 9 बजे तक कलेक्टर और एसपी टीम के साथ नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण पर निकले. शहर के रिहायशी इलाकों से लेकर मार्केट इलाकों का सघन दौरा किया गया. कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव की दिशा में लोगों से घर पर ही रहने की अपील की गई.

Exit mobile version