अमित शाह फिर एम्स में भर्ती, हेल्थ चेकअप के लिए राहुल संग सोनिया विदेश रवाना

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद बीती रात दिल्ली एम्स में फिर भर्ती किया गया. इसके पहले उन्हें कोरोना से निजात पाने के बाद की देखभाल के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया था.

बता दें कि अमित शाह के कोरोना पॉजिटिव आने पर 2 अगस्त को गुड़गांव स्थित निजी अस्पताल मेदांता में दाखिल किया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर 14 अगस्त को जानकारी दी थी कि डॉक्टरों की सलाह पर अभी उन्हें कुछ दिन और होम आइसोलेशन में रहना होगा. इसके बाद थकावट और शरीर में दर्द की वजह से 18 अगस्त को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. 13 दिन के उपचार के बाद उन्हें 31 अगस्त को डिस्चार्ज किया गया था. इसके बाद अब फिर से उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है.

संसद का मानसून सत्र कल से शुरू होने जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी सांसदों से एहतियात बरतने को कहा गया है, इसके लिए फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में गृह मंत्री के कोरोना से जूझने से सरकार की संसद को लेकर बनाई गई रणनीति पर असर पड़ सकता है.

इधर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने वार्षिक स्वास्थ्य की जांच के लिए बेटे राहुल गांधी के साथ शनिवार को विदेश के लिए रवाना हो गईं. इस संबंध में एआईसीसी ने ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रुटिन फालोअप और मेडिकल चेकअप के लिए रवाना हो रही हैं. कोरोना महामारी की वजह से स्वास्थ्य परीक्षण को टाल दिया गया था. इसके साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी के संसद के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के शुरूआती दौर में मौजूद नहीं रहेंगे.

Exit mobile version