रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अभी मणिपुर में ध्यान देना चाहिए. मणिपुर 80 दिनों से हिंसा की आग में सुलग रहा है. मणिपुर की जनता अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं. डबल इंजन की सरकार मणिपुर की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हो गई है.
दीपक बैज ने कहा, मणिपुर में 80 दिनों के भीतर 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. 5000 घरों में आग लगा दिया गया है. 50,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं. जान-माल को भारी क्षति पहुंची है. भाजपा सरकार के जिम्मेदार लोग मौन बैठे हैं. महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया जा रहा है. जघन्य हत्याकांड हो रही है. बर्बरता दिख रहा है. मणिपुर की राज्यपाल अनसुईया उईके भी मणिपुर के हालात को लेकर व्यथित हैं. केन्द्र सरकार को मणिपुर की हालात से अवगत करा चुके हैं. उसके बावजूद मोदी और शाह चुप हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के चुनाव की तैयारी बूथ स्तर पर कर रही है और भाजपा दिल्ली में कर रही है. प्रदेश भाजपा के नेताओं के उपर उनके केंद्रीय नेतृत्व को भरोसा नहीं है. भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, अजय जमवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की कोई सुन नहीं रहा है. भाजपा में गुटबाजी चरम सीमा पर है. कई गुटों में भाजपा बटी हुई है.। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बार-बार छत्तीसगढ़ आकर मंडल स्तर की बैठकों को करना पड़ रहा है. भाजपा कुछ भी कर ले 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीतकर पुनः सरकार बनाएगी और 2024 में केंद्र से मोदी सरकार की विदाई है.