आनंद महिंद्रा ने शेयर किया गजब वीडियो, लोग बोले- ये भारत में ही हो सकता है!

Chhattisgarh Crimes

बैल गाड़ी बहुत देखी होंगी। लेकिन बिजनेसमैन आंनद महिंद्रा ने एक ऐसी बैल गाड़ी का वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की आंखें जरूरत से ज्यादा खुल गई हैं! जबकि कुछ लोगों को तो अपनी आंखों पर भरोसा भी नहीं हो रहा। जाहिर है जब आप वीडियो देखेंगे तो आपको भी यही लगेगा कि बैल अलग हैं और एम्बेसडर कार अलग। लेकिन कुछ देर में यकीन आ जाएगा कि दोनों से मिलकर ही यह अनोखी बैल गाड़ी बनी है जो इस बात का साबूत है कि भारतीय जुगाड़ के मामले क्यों नंबर-1 हैं।

आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो 23 दिसंबर को शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क और टेस्ला इस कम लागत की रीनूअबल एनर्जी-फ्यूल कार का मुकाबला कर सकेंगे। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 24 हजार से अधिक व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

Exit mobile version