बीजापुर जिले के लंकापल्ली के जंगल में माओवादियों के लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया

Chhattisgarh Crimesबीजापुर जिले के लंकापल्ली के जंगल में माओवादियों के लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार (22 जनवरी) दोपहर की है। राजू मोडियामी (30 वर्ष) जंगल की ओर जा रहे थे, तभी चलते चलते अचानक जोरदार विस्फोट हुआ।

मामला ईलमिड़ी थाना क्षेत्र का है। विस्फोट इतना तेज था कि उनके दाहिने पैर की एड़ी पूरी तरह टूट गई। इसके बावजूद घायल राजू मोडियामी टूटे पैर के सहारे 7 किलोमीटर लंगड़ाते चलते हुए जंगल से बाहर निकले और जैसे तैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना के बाद इलाके में सर्चिंग शुरू

जानकारी के अनुसार, गुरुवार (22 जनवरी) दोपहर करीब तीन बजे ग्राम निवासी राजू मोडियामी (30 वर्ष) जंगल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे IED की चपेट में आ गए।

घटना के बाद, आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घायल राजू मोडियामी को लगभग सात किलोमीटर पैदल जंगल से निकालकर ईलमिड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बीजापुर रेफर कर दिया गया।

फिलहाल, घायल राजू मोडियामी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

Exit mobile version