विधायक विक्रम मंडावी आज बीजापुर में बुलडोजर कार्रवाई से प्रभावित परिवारों के समर्थन में पदयात्रा निकालेंगे

Chhattisgarh Crimesविधायक विक्रम मंडावी आज बीजापुर में बुलडोजर कार्रवाई से प्रभावित परिवारों के समर्थन में पदयात्रा निकालेंगे। वे पीड़ितों के साथ तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। यह कार्रवाई नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई थी।

हाल ही में बीजापुर नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 118 मकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया था, जिससे कई परिवार बेघर हो गए। प्रभावित परिवारों का आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बेदखल कर दिया और उनकी बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी बंद कर दी गईं।

विधायक विक्रम मंडावी ने बताया कि प्रभावित परिवारों को अब तक न तो कोई मुआवजा मिला है और न ही डीआरजी जवानों से जुड़े मामले में कोई ठोस कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से गरीब और मध्यम वर्ग के लोग प्रभावित हुए हैं।

नया बस स्टैंड के पीछे से होगी पदयात्रा की शुरुआत

आज शुक्रवार को पदयात्रा की शुरुआत आजाद नगर स्थित नया बस स्टैंड के पीछे से होगी। यह पदयात्रा शांति नगर, चंद्रनपारा और वार्ड क्रमांक 7, 6, 8, 9, 10, 11, 12 से होकर नया बस स्टैंड बीजापुर पहुंचेगी। यहां धरना-प्रदर्शन के बाद एक रैली तहसील कार्यालय का घेराव करेगी और ज्ञापन सौंपा जाएगा। विधायक ने आम नागरिकों से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की ह

Exit mobile version