पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज मां ने साढ़े तीन साल के मासूम बेटा की तकिए से मुंह दबाकर कर दी हत्या और खुद कर ली खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes
मुंबई। ऑनलाइन क्लास के दौरान पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिए जाने से नाराज एक मां ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसे पश्चाताप हुआ तो उसने फांसी लगा ली। नासिक पुलिस के मुताबिक, घटना पाथर्डी फाटा इलाके के साईं सिद्धि अपार्टमेंट की है। सोमवार रात करीब 9:30 बजे 30 साल की शिखा सागर पाठक का शव फंदे से लटका मिला। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि इन दोनों मौतों के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

महिला ने सुसाइड नोट में यह स्पष्ट रूप से नहीं लिखा कि बेटे की हत्या उसने ही की है। हालांकि, दोनों की लाश कमरे के अंदर थी। कमरा बाहर से बंद था और बच्चे की नाक से खून बह रहा था। महिला के माता-पिता ने भी अपने नाती की हत्या किए जाने की पुष्टि की है।

तकिए से दबाया बेटे का मुंह

मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सोहेल शेख ने बताया कि शिखा ने सोमवार शाम 5 बजे के आसपास तकिये से मुंह दबा कर अपने बेटे की हत्या की थी। इस मामले में हत्या और आत्महत्या का केस दर्ज किया गया है।

पढ़ने से टोकने पर बेटी ने की थी मां की हत्या

इससे पहले 30 जुलाई को नवी मुंबई में 15 साल की किशोरी ने कथित रूप से कराटे की बेल्ट से मां की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। रबाले पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की और उसकी मां (40) के बीच लगातार झगड़ा होता था, क्योंकि महिला चाहती थी कि उसकी बेटी मेडिकल की पढ़ाई करे, लेकिन बेटी इससे इंकार कर रही थी। लड़की को अरेस्ट कर लिया गया है।

Exit mobile version