साले की शादी में बारात नहीं ले जाने से गुस्साये बहनोई ने की खुदकुशी

Chhattisgarh Crimes

धनबाद। साले के बारात में नहीं ले गया तो नाराज जीजा ने ससुराल में ही फांसी पर लटककर जान दे दी। हैराना करने वाला ये मामला झारखंड के धनबाद का है, जहां ससुराल में मुकेश सिंह नाम के युवक का शव मिला था। युवक ने लोहे की कुंडी में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली थी। घटना की जानकारी तब हुई, जब आज सुबह बाराती घर वापस लौटे।

धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र के नावागढ़ स्थित मोदक टोला में प्रसन्नजीत मोदक की शादी थी। बुधवार को बारात थी, जिसमें शामिल होने के लिए प्रसन्नजीत का जीजा मुकेश अपनी पत्नी पूजा और तीन साल की बेटी के साथ आया हुआ था। साले की शादी की खुशी में प्रसन्नजीत ने जमकर शराब पी और बारात जाने के लिए निकल गया। बारात महुदा से निरसा जाने वाली थी।
गाड़ी कुछ दूर ही गयी थी नशे में मुकेश ने गाड़ी रूकवा ली और इधर-उधर घूमने लगा। इसी बीच बारात वाली गाड़ी निकल गयी। मुकेश बारात नहीं जा पाया, तो वो गुस्से में आग बबूला हो गया और वापस अपने ससुराल लौट आया। उसने ससुराल में ही घर में लगे लोहे के रड से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

घटना की सुबह जब लोग घर पहुंचे तो घर की कुंडी अंदर से बंद थी, लोगों ने जब दरवाजा तोड़ा और अंदर पहुंचे तो मुकेश का शव लटका हुआ पाया। अब युवक के परिजनों ने इस मामले में ससुराल पक्ष पर मुकेश की हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version