मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, नागालैंड, असम और मणिपुर के इलाकों से हटेगा AFSPA

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने एक और ऐतिहासिक फैसला लिया है। भारत सरकार ने दशकों बाद नागालैंड, असम और मणिपुर राज्यों में सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया। यानी इन राज्यों में इन स्थानों से AFSPA हटाया जा रहा है, जहां शांति स्थापित हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए अमित शाह ने लिखा, AFSPA के तहत क्षेत्रों में कमी सुरक्षा की स्थिति में सुधार और प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर पूर्व में स्थायी शांति लाने और उग्रवाद को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयासों और कई समझौतों के कारण तेजी से विकास का परिणाम है।