राजनांदगांव। कोंडागांव में किसान आत्महत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि प्रदेश में एक और अन्नदाता ने आत्महत्या कर ली है. राजनांदगांव के डोंगरगांव में कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. किसान ने आत्महत्या के ठीक एक दिन पहले ही अपने बेटे से कर्ज का जिक्र किया था. दूसरे दिन किसान की लाश फंदे से झूलते मिली. प्रदेश में पिछले पांच दिनों में किसान आत्महत्या का दूसरा मामला है.जिले के आसरा गांव में किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन आत्महत्या के पीछे का कारण अबतक साफ नहीं हो सका है।परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का मुआयना करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।