मुख्यमंत्री बघेल का दिखा एक और अंदाज, समारोह में युवाओं के बीच अकस्मात पहुंचकर किया प्रोत्साहित

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का एक और नया अंदाज देखने को मिला। आज यहां कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले महोत्सव स्थल पर मौजूद युवाओं के बीच पहुंचे और उनसे बाच-चीत की। उन्होंने कहा कि युवा देश के भावी कर्णधार है। उनमें असीम ऊर्जा सन्निहित है। वे इसका उपयोग कर देश तथा समाज के नव निर्माण में महती भागीदारी निभाएं। ये सभी युवा छत्तीसगढ़ यूथ आर्टिस्ट ऐसोसिएशन से थे, जो प्रदेश में संस्कृति से जुड़े ऐसे अनूठें आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को बधाई एवं धन्यवाद देने पहुंचे थे।

Exit mobile version