जंगली जानवर का शिकार करने बिछा रहा था बिजली तार, करंट लगने से मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। वन विभाग के कर्मचारी सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान उन्हें जंगल में बिजली तार नजर आया। जांच के दौरान टीम को एक ग्रामीण की लाश पड़ी दिखी।
बिलासपुर में जंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिजली तार बिछाते समय शिकारी ग्रामीण युवक करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है। घटना कोटा क्षेत्र के सरैहा वन क्षेत्र की है।

कोटा थाना क्षेत्र के सरैहा के जंगल में वन विकास निगम ने पौधे विकसित किए हैं। इस जंगल की देखरेख वन विकास निगम की टीम द्वारा की जाती है। गुरुवार की रात विभाग के कर्मचारी सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान उन्हें जंगल में बिजली तार नजर आया। जांच के दौरान टीम को एक ग्रामीण की लाश पड़ी दिखी। इसे देखकर वनकर्मियों ने पुलिस को सूचना दी।

खबर मिलते ही पुलिस भी रात में जंगल पहुंच गई। पुलिसकर्मियों की मदद से शव को अस्पताल भेजा गया। इस बीच शव की पहचान मानपुर निवासी नागेश्वर जगत के रूप में की गई। थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया कि नागेश्वर अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर करंट लगाकर जानवरों का शिकार करता था। इस दौरान वह खुद करेंट की चपेट में आ गया।

Exit mobile version