अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को मारी ठोकर, दोनों की मौके पर हुई मौत

बलौदाबाजार। जिले में पनगांव के पास भीषण सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अज्ञात वाहन ने बाइक से जा रहे दंपति को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फरार अज्ञात वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान अशोक साहू (उम्र 35 वर्ष) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी साहू (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। वे जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण के रहने वाले थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दोनों रायपुर से सलखन जा रहे थे, तभी पनगांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version